East Singhbhum News : सपने वही देखें, जो नींद उड़ा दे : एसडीओ

घुटिया. राजेंद्र विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, सम्मानित किये गये विद्यार्थी

By ATUL PATHAK | August 24, 2025 11:23 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के घुटिया स्थित राजेंद्र विद्यालय में रविवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कक्षा एलकेजी से लेकर 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले उत्कृष्ट छात्रों को शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र व विशिष्ट अतिथि बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट डॉ एसके सिंह, जनरल सचिव सीपीएन सिंह, स्कूल के सचिव अमरेश सिन्हा, राजेंद्र विद्यालय घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर उपस्थित थे. प्राचार्या खुशबू ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों व अभिभावकों का उत्सव में स्वागत किया. इस वर्ष विद्यालय में भव्य स्कूल भवन के निर्माण कार्य के शुरू होने की घोषणा भी की गयी. मुख्य अतिथि ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें ऐसे सपने देखने चाहिए जो हमारी नींद उड़ाने वाले हों. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिनमें सामाजिक विषयों जैसे बाल मजदूरी और महिला सशक्तीकरण पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल थीं. समारोह का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

जागरुकता रैली निकाली, प्रतिभागी पुरस्कृत

मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाटकीता प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जागरुकता अभियान चला कर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर गांव में जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए. गांव के विद्यार्थियों के बीच कविता पाठ, पहाड़ा आदि की प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कॉपी- कलम प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. जागरुकता अभियान में पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा, पंसस सविता हो, वार्ड सदस्य सूरजमनी भूमिज, टाटा स्टील फाउंडेशन के हिमांशु मिश्रा, सीताराम कांडुलना के अलावे साधु चरण हेंब्रम समेत कई ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है