East Singhbhum News : जितेंद्र दुबे, हराधन सिंह समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव गांव लायेंगे

गालूडीह. पुतड़ू में हुई विशेष ग्रामसभा, एक दर्जन गांवों के ग्राम प्रधान हुए शामिल, निर्णय हुआ

By AKASH | January 16, 2026 12:19 AM

गालूडीह.

गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो की अध्यक्षता में विशेष ग्राम हुई. यहां तारापद महतो हत्याकांड में अब तक पुलिसिया कार्रवाई पर चर्चा हुई. करीब तीन घंटे चली बैठक में एक दर्जन राजस्व गांवों के ग्राम प्रधान, ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, माझी परगना महाल के सदस्य व जेएलकेएम नेता शामिल थे. ग्राम सभा में गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार भी शामिल हुए. ग्राम सभा में अब तक की कार्रवाई, षड़यंत्रकारियों पर क्या कार्रवाई हुई. मृतक के परिजनों को मुआवजा और पूर्व में तारापद पर दो बार जानलेवा हमले के अरापियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ग्राम सभा में लिए गये निर्णय से थाना प्रभारी अंकु कुमार को अवगत कराया गया. ग्राम सभा की सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया. सहमति पत्र में तारापद हत्याकांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र दूबे और हराधन सिंह समेत 10 के नाम दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गयी. इसपर थाना प्रभारी ने गहनता से जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए. शाम को परिवार के दो लोगों को पुलिस के साथ एमजीएम भेजा गया. ग्राम सभा ने कहा कि जब तक नामित 10 आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक शव नहीं लेंगे. पोस्टमार्टम कराकर एमजीएम में ही शव रखा जाये. शव तभी लेंगे, जब आरोपी जेल जायेंगे.

पुलिस को इन आरोपियों के नाम सौंपे गये

जगन्नाथ गोराई, लक्ष्मी चक्रवर्ती, एम. विजय, राजेश कर्मकार, दीपक राय, चंदन गिरि, हीरालाल महतो, हराधन सिंह, विकास दुबे तथा मुख्य आरोपी जितेंद्र दुबे

तारापद पर दो बार हुआ था जानलेवा हमला

ग्रामसभा में बताया गया कि 10 नामों में आधे पूर्व में जितेंद्र दूबे के साथ तारापद महतो पर हुए जानलेवा हमला के आरोपी हैं. इसमें अब तक जितेंद्र दूबे जेल में है. कुछ आरोपी जेल से छुटे हैं. वहीं अन्य पांच आरोपी हाल में भाजपा का पैसा लेकर जेएलकेएम के काम करने का आरोप लगाकर तारापद महतो पर हमला करने के आरोपी हैं. इसमें हराधन सिंह और दीपक राय जेल गये थे, जो बाद में छूट गये. थाना प्रभारी अंकु कुमार ने ग्राम सभा को आश्वस्त किया कि मामले में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय की मांग की.

विवादित जमीन की अंचल विभाग मापी करे

ग्राम सभा ने कहा कि विवादित जमीन की अंचल विभाग जांच करें. जिस जमीन के लिए तारापद महतो की जान गयी है उस जमीन को किसी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा. ग्रामसभा से मांझी परगना महाल के प्रखंड सचिव बहादुर सोरेन ने सीओ निशांत अंबर से बात की. सीओ ने कहा मामला अभी कोर्ट में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है