East Singhbhum News : तनुश्री व मानव बने संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के कप्तान
घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार को छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन
घाटशिला. घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार को छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह ने अनुशासन और चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए छात्रों को आंतरिक शक्तियों को पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन से विकसित करने की प्रेरणा दी. विद्यालय कप्तान तनुश्री नमाता और उप कप्तान मानव समेत कुल 98 विद्यार्थियों को पद और गरिमा की शपथ दिलायी गयी. नवनिर्वाचित सदस्यों को बैच व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व फलों की टोकरी भेंट कर की गयी. कार्यक्रम का संचालन सायोनी दास एवं परमजीत कौर ने किया. मौके पर सारस्वती राय पटनायक, गुरदीप कौर, सोमा ब्रह्मा, विद्युत बरण चंद्र, सोमनाथ दे ने भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
