East Singhbhum News : मानसिक समस्याओं पर खुलकर बात करें : डॉ रतन
जवाहर नवोदय विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित
बरसोल. पीएमश्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता व्याख्यान आयोजित हुआ. यहां मनोचिकित्सक डॉ. रतन दासगुप्ता ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन की सफलता, संतुलन और खुशहाली की आधारशिला है. विद्यार्थियों को तनाव, चिंता, सोशल मीडिया के प्रभाव, परीक्षा के दबाव और पारिवारिक अपेक्षाओं से निपटने के व्यावहारिक उपाय बताये. उन्होंने कहा कि मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए खुलकर बात करें. वहीं, सहायता लेने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखें. विद्यार्थियों ने उनसे प्रश्न पूछे. मौके पर प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा विश्वास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी शमाल, सीमा कुमारी, ब्यूटी साइकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला आदि शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
