East Singhbhum News : सुचारू ढंग से जल्द चालू होंगी सुरदा केंदाडीह व राखा खदानें : श्याम सुंदर
मऊभंडार. ताम्र प्रतिभा मंच पर आइसीसी इकाई प्रमुख ने तिरंगे को सलामी दी
घाटशिला. मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निर्देशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने स्मारक वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके पश्चात परेड का निरीक्षण किया. मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि यह दिवस हमें शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है. आजादी के साथ हमारी जिम्मेदारियां भी जुड़ी हैं. उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर 2024 को सुरदा खान का पुनः परिचालन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही मुसाबनी कॉन्संट्रेटर प्लांट का भी संचालन प्रारंभ हुआ है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और विकास की नयी संभावनाएं बनी हैं. उन्होंने कहा कि राखा खनन पट्टे की संशोधित पर्यावरणीय स्वीकृति 13 अगस्त 2025 को प्राप्त हो गयी है, जिससे राखा खदान को दोबारा चालू करने का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके विकास में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड द्वारा 2700 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. श्री सेठी ने कहा कि जल्द ही सुरदा, केंदाडीह और राखा तीनों खदानें सुचारू रूप से चालू हो जायेंगी, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा. साथ ही कंपनी सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोशनी, जल आपूर्ति और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
