East Singhbhum News : नागा बाबा मंदिर में मकर मेला 16-17 जनवरी को

चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार चांदनी चढ़ायेंगे

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 1:09 AM

चाकुलिया. चाकुलिया के ऐतिहासिक नागा बाबा मंदिर में दो दिवसीय मकर मेला 16 जनवरी से शुरू होगा. परंपरा के मुताबिक चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार चांदनी चढ़ायेंगे. नागा बाबा मकर मेला महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर मोहंती 16 जनवरी को करेंगे. चाकुलिया के कुचियाशोली, खाड़बांधा, ढेंगाम, रेंगलपहाड़ी से आए प्रसिद्ध कीर्तन संप्रदायों द्वारा अष्टम प्रहार हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत की जायेगी. 17 जनवरी की सुबह से पूजा होगी. 17 जनवरी शाम 5 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी जायेगी.

नागा बाबा मंदिर सज-धजकर तैयार

नागा बाबा मकर मेला महोत्सव के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नागा बाबा मंदिर सज धजकर तैयार है. मंदिर की रंगाई-पुताई तथा फूलों से सजावट की गयी है. मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक समीर मोहंती, सह संरक्षक रवींद्र नाथ मिश्रा, गौतम दास, प्रकाश मिश्रा, सुजीत दास, गौतम शर्मा, गाबला दत्त, विशाल बारिक, मनीष कुमार, दीप चक्रवर्ती, विश्वकर्मा सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक पति, रोहित लोधा, रत्नेश कुमार, प्रदीप चंद, प्रदीप दास आदि जोर-शोर से जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है