East Singhbhum News : शिक्षकों का सम्मान करें विद्यार्थी : कमलेश
जुड़ी पंचायत के हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया
हाता. जुड़ी पंचायत के हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को उपहार स्वरूप कलम भेंट कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ प्राचार्यों व शिक्षकों द्वारा केक काटा गया. इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक एवं शुक्रा सिंह सरदार ने शिक्षक की महत्ता और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि शिक्षक का वास्तविक सम्मान तभी होता है जब उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी जीवन में मुकाम हासिल करते हैं. कार्यक्रम में शिक्षक शेखर मंडल, दुलाल मंडल, अर्जुन झा, शिक्षिका निकिता गोप, संगीता पाल, सुषमा भकत, सुषमा मंडल, मनिषा नमाता मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
