East Singhbhum News : बैडमिंटन व वालीबॉल में विद्यार्थियों का जलवा
यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम
गालूडीह. सालबनी स्थित यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान समूह में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित हुआ. मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गयी. संस्थान के निदेशक डॉ सुमंत सेन ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला. जेके बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सभी को प्रेरित किया. डॉ आर श्रीकांत नायर ने खेल का महत्व बताया. प्रभारी डॉ पूनम कुमारी, डॉ नंदन दास ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति उत्साहित किया. प्रशिक्षु लगाई मुर्मू ने ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. खेल शिक्षिका कविता धारा ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभायी. इस अवसर विद्यार्थियों ने बैडमिंटन व वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया. हॉकी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रण लिया. मौके पर डॉ सुमंत सेन, डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ पूनम कुमारी कर्ण, डॉ नंदन दास, डॉ बसंत पंडित, खेल शिक्षिका कविता धारा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
