East Singhbhum News : भारत की प्रगति और दैनिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है अंतरिक्ष अनुसंधान

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मना राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

By ATUL PATHAK | August 23, 2025 11:49 PM

घाटशिला. घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया. इस वर्ष का विषय था “आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाएं ” कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डाला गया. विद्यालय के मल्टीमीडिया कक्ष में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिससे छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहन मिला. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने अंतरिक्ष अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह देश की प्रगति और दैनिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया और समन्वयक के रूप में सुमिता भट्टाचार्य रही, जबकि तकनीकी सहयोग अर्पा भट्टाचार्य ने प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है