East Singhbhum News : बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली पोषण जागरुकता रैली
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के महिला विकास प्रकोष्ठ (डब्ल्यूडीसी ) व राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) की ओर से छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली
गालूडीह.
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के महिला विकास प्रकोष्ठ (डब्ल्यूडीसी ) व राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) की ओर से छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. इसका मुख्य उद्देश्य सालबनी गांव के आस-पास स्थित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण के महत्व को समझाना और विद्यार्थी व अभिभावकों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. मौके पर एनएसएस और डब्ल्यूडीसी के सदस्यों ने कहा कि अच्छा पोषण का अर्थ है कि अपने शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व, विटामिन, खनिज और पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करें. मौके पर महाविद्यालय की एनएसएस प्रमुख डॉ अंजू कुमारी, अपर्णा भकत, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, कुमारी प्रियंका, शिवली बाग, नमिता भगत, प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, अनूप कुमार ठाकुर, सुंदरम प्रियदर्शी, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
