East Singhbhum News : जिला में संगठन को करें मजबूत

हाता में जेएलकेएम जिला कमेटी की बैठक आयोजित

By ATUL PATHAK | August 18, 2025 12:21 AM

हाता. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की बैठक उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में रविवार को हाता में आयोजित हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता फणिभूषण महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो विधायक जयराम कुमार महतो के निर्देश पर जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की जायेगी. यहां स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध किया जायेगा और उसका समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसान, महिला, बुद्धिजीवी, मजदूर सहित अन्य मोर्चा का गठन किया गया है. पार्टी कोई भी मजदूर के साथ अन्याय नहीं हो यह सुनिश्चित करेगी. सरकार जल, जंगल जमीन की रक्षा करने में असफल हो रही है. जेएलकेएम राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम करने को कटिबद्ध है. आनेवाले दिनों में संगठन को मजबूत किया जायेगा, जिसके लिए पूर्वी सिंहभूम से जेएलकेएम के लिए एक लाख सदस्य बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है