East Singhbhum News : नौकरी में बाहरी लोगों का चयन बंद हो : विस्थापित
यूसिल माइंस जादूगोड़ा के विस्थापित परिवारों ने पुनर्वास व पुनर्स्थापन नीति के तहत नौकरी बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से न्याय की मांग की है
जादूगोड़ा.
यूसिल माइंस जादूगोड़ा के विस्थापित परिवारों ने पुनर्वास व पुनर्स्थापन नीति के तहत नौकरी बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से न्याय की मांग की है. उन्होंने उप-महाप्रबंधक (कार्मिक एवं एचआर) को ज्ञापन सौंपकर कहा कि भले ही वे प्राथमिकता सूची में नामित हैं, लेकिन उन्हें अब तक रोजगार नहीं मिला है. विस्थापित परिवारों ने बताया कि उनकी जमीन राष्ट्रीय परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी थी, जिसमें नौकरी देने का वादा किया गया था. अधिग्रहण के 20 से अधिक वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके योग्य सदस्यों को नियोजन नहीं मिला. उन्होंने 2021 में जारी विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत आवेदन किया था, परंतु चयन सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया. हाल ही में 15 सितंबर 2025 को जारी नई सूची में भी उनकी उपेक्षा की गयी है. नौकरी चयन सूची में हेराफेरी की जा रही है. बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. ज्ञापन में विस्थापित सुशांत मंडल, अनीमा मंडल, सत्यकिंकर सिंह सहित कई अन्य ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने प्रबंधन से निष्पक्ष जांच कर विस्थापित परिवारों को वैधानिक अधिकार देने का अनुरोध किया है. ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, अंचल अधिकारी मुसाबनी, यूसिल क्षेत्रीय अधिकारी जादूगोड़ा और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
