Chaibasa News : सोना देवी विवि के सात छात्र-छात्राएं समर इंटर्नशिप के लिए चयनित

सोना देवी विवि के सात छात्र-छात्राएं समर इंटर्नशिप के लिए चयनित

By AKASH | May 22, 2025 12:04 AM

घाटशिला.

सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक कंप्यूटर साइंस विभाग के सात छात्र-छात्राओं का चयन समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए हुआ है. सभी छात्र-छात्राएं 2 से 28 अगस्त तक कोलकाता की रिज सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी में इंटर्नशिप करेंगे. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्यरत है. छात्रों को कंपनी के डेटा बेस मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिलेगा. विभागाध्यक्ष पूजा तिवारी ने बताया कि इंटर्नशिप सहायक प्राध्यापक अनल बेरा के निर्देशन में पूरा होगा. कुलपति डॉ जेपी मिश्रा और कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया. मौके पर कुलसचिव ने कहा कि इंटर्नशिप विद्यार्थियों के लिए अपने कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर होता है. इसे गंभीरता से लें. व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करें. कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है