East Singhbhum News : सौर ऊर्जा से अर्थव्यवस्था को नयी गति मिलेगी : संजीव सरदार

डोमजुड़ी में 15 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट शुरू, परियोजना से बिजली आपूर्ति में स्थिरता आयेगी

By ATUL PATHAK | August 30, 2025 12:07 AM

जादूगोड़ा. पोटका विधानसभा के डोमजुड़ी गांव में गुरुवार को टाटा स्टील और टाटा पावर के संयुक्त उपक्रम इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड (आइइएल) द्वारा निर्मित 15 मेगावाट क्षमता वाले अत्याधुनिक सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने भाग लिया. उन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद सदस्य हिरनमय दास, विद्यासागर दास, धरनी दास, विभूति महतो, चक्रधर महतो, रमेश सोरेन, बीएन बास्के, गुरुपदो दास, दुखु मार्डी, भुगलू टुडू, नायडू सोरेन, शिव चरण मुर्मू, बुधराई टुडू, विजयंत रंजन, जगमीत सिंह सिद्धू और बसुदेव हांसदा सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस प्लांट की स्थापना से झारखंड में स्वच्छ और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है. आइइएल के सहयोग से तैयार इस परियोजना से न केवल आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में स्थिरता आयेगी, बल्कि राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

डोमजुड़ी में सोलर प्लांट देखकर गर्व हो रहा है

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हमने हमेशा सुना था कि पानी, कोयला और यूरेनियम से बिजली बनती है, और सोलर से भी. लेकिन इतने बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति की कल्पना नहीं की थी. आज डोमजुड़ी गांव में 15 मेगावाट का सोलर प्लांट देखकर गर्व हो रहा है. यह परियोजना न केवल हमारे क्षेत्र को रोशन करेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा ही भविष्य की ऊर्जा का आधार बनेगी. “यदि आने वाले वर्षों में कोयला और पानी की कमी हो जाती है, तब भी हम सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की कमी को पूरा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है