East Singhbhum News : बालू की किल्लत, आवास निर्माण बंद

गुड़ाबांदा प्रखंड में सात बालू घाटों की नीलामी को लेकर लंबे समय से चयन प्रक्रिया चल रही

By ATUL PATHAK | August 21, 2025 11:21 PM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड में सात बालू घाटों की नीलामी को लेकर लंबे समय से चयन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन विभागीय देरी के कारण क्षेत्र में बालू की किल्लत हो गयी है. बालू की कमी के चलते सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. एनजीटी के रोक से आम लोग भी घर बनाने के लिए बालू खरीदने में असमर्थ हैं. इससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे गरीबों के आवास का निर्माण भी बंद है. स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार बालू घाटों का लीज़ भी नहीं करवा रही है, जिससे बालू उपलब्ध हो. इसके अलावा, क्षेत्र में कई अवैध लोकल इट भट्टे संचालित हो रहे हैं, उन्होंने भी ईंटों के दाम बढ़ा दिये हैं, जिससे आम लोगों के लिए ईंट खरीदना मुश्किल हो गया है, जिससे कई आवास अधूरे रह गए हैं. ईंट भट्टा मालिक जंगल से लकड़ी ला कर ईंटें पकाते हैं, लेकिन इस पर किसी का नियंत्रण या निरीक्षण नहीं हो पा रहा है, जो चिंता का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है