East Singhbhum News : शिव की स्तुति से मन को मिलती है शांति : रेणु बहन

हल्दीपोखर में द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्म प्रदर्शनी शुरू

By ATUL PATHAK | August 2, 2025 11:44 PM

हल्दीपोखर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय हल्दीपोखर शाखा द्वारा शनिवार से तीन दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग की आध्यात्म प्रदर्शनी शुरू हुई. थाना प्रभारी कोवाली धनंजय पासवान, शाखा प्रभारी सुलेखा दीदी व रेणु बहन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्त प्रदर्शनी में स्थापित सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, बैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वरम, नागेश्वर ,काशी विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, केदारनाथ व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. शाम को रेणु बहन ने शिवजी की महिमा पर प्रवचन दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज विश्वभर में फैला हुआ एक ऐसा आध्यात्मिक संस्थान है जो व्यक्तिगत परिवर्तन और विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा शिव स्तुति से मन को शांति मिलती है. शिव स्तुति के साथ शाखा में प्रतिदिन सुबह शाम राजयोग मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित होता है. सभी भक्तों इस धार्मिक कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की गयी. मौके पर कल्पना बहन, आरती बहन, ममता बहन, सरिता बहन, कपूर बहन, राजु गुप्ता, तरुण सरकार, अंजु देवी, सुशीला देवी, ऊषा देवी समेत भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है