East Singhbhum News : वज्रपात से महिला व बच्ची की मौत

वज्रपात से महिला व बच्ची की मौत

By ATUL PATHAK | May 7, 2025 11:43 PM

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत स्थित खड़ियाडीह गांव में बुधवार की शाम आंधी-बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक मवेशी की जान चली गयी. घटना से गांव में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, खड़ियाडीह निवासी मधुसूदन महतो की पत्नी बासंती महतो (60) और नगेंद्र महतो की पुत्री काकुली महतो (14) बकरी चराने के लिए खेत में गयी थी. इस दौरान गरज के साथ बारिश होने लगी. मौसम खराब देख दोनों बकरियों को लेकर घर लौट रही थी. इस बीच वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. काकुली महतो चोड़िंदा मध्य विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण है. महुलिया उवि में नौवीं में नामांकन की तैयारी चल रही थी. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों को निरामय हेल्थ केयर गालूडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ सपन कुमार महतो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है