East Singhbhum East : शक्ति हाउस ओवरऑल चैंपियन, युक्ति हाउस उप विजेता
घाटशिला : श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
घाटशिला.
घाटशिला के काशिदा में संचालित श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर के वार्षिक खेलकूद का आयोजन शनिवार को विद्यालय खेल मैदान में संपन्न हुआ. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही डंबल ड्रिल और ताइक्वांडो की प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन आमंत्रित अतिथि गीता रानी मुर्मू और मधुमिता साहू ने किया. इस दौरान शक्ति हाउस ओवरऑल और युक्ति हाउस उप विजेता रहा. शांति हाउस और युक्ति हाउस ने दूसरा और तीसरे स्थान प्राप्त किया. मार्च पास्ट में विजेता की ट्रॉफी शक्ति हाउस ने अपने नाम की. इस वर्ष के बेस्ट एथलीट में 3 से 5 तक में उमेश मानकी, आराध्या रजक, 6 से 8 की कैटेगरी में मुकेश महतो और राशि सिंह, 9 से 12 की कैटेगरी में सुभोजित गोराई और प्रतिमा मुर्मू रहे.विद्यार्थियों ने अतिथि के स्वागत में किया मार्च पास्ट
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने आमंत्रित अतिथि के स्वागत में मार्च पास्ट किया और सलामी दी. इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट में योग के साथ नर्सरी और प्री प्राइमरी के विद्यार्थी, जूनियर ग्रुप के विद्यार्थियों के साथ ही सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. जिसमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 गुणा 4 मीटर रिले दौड़ आदि शामिल थी. शिक्षकों को ट्रैक पर दौड़ते देखकर बच्चे उत्साहित हुए. मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद का महत्व है. मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में खेलकूद का अहम योगदान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
