घाटशिला : एसडीओ को देख पुतड़ू टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ बालू लदा हाइवा लेकर भागा चालक, एसडीओ के वाहन पर हाइवा को चढ़ाने का प्रयास

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर एसडीओ ने दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:13 PM

घाटशिला. घाटशिला एसडीओ सच्चिदानंद महतो का वाहन देखते ही एनएच-18 पर पुतड़ू टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ते हुए बालू से लदा हाइवा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस दौरान बैरियर को भी लेकर गया. वहीं, टोल प्लाजा को तोड़ने के आरोप में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि एक बार तो हाइवा का चालक उनके वाहन को कैंची मार कर बालू से लदा हाइवा चढ़ाने का प्रयास किया. जहां वे बाल-बाल बच गये. उन्होंने सीओ निशार अंबर को पुतड़ू टॉल फ्लाजा को तोड़ने के आरोप में गालूडीह थाना में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टॉल प्लाजा तोड़ने वाले अज्ञात बालू से लदे हाइवा की तलाश में पुलिस जुटी है.

घाटशिला और गालूडीह से बालू लदे दो हाइवा जब्त

इधर, घाटशिला और गालूडीह में एसडीओ ने बालू से लदे दो हाइवा को जब्त किया है. बालू से लदे जब्त हाइवा की जानकारी आगे की कार्रवाई के लिए एसडीओ ने खनन विभाग को दे दी है. एसडीओ ने बताया कि एक हाइवा गालूडीह थाना में, तो दूसरा बालू से लदा हाइवा मऊभंडार ओपी में जब्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version