East Singhbhum News : पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र में तिरंगे को दी गयी सलामी

पटमदा व बोड़ाम के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक पार्टी कार्यालयों, बैंक, चौक चौराहों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया

By ATUL PATHAK | August 17, 2025 12:18 AM

पटमदा. पटमदा व बोड़ाम के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक पार्टी कार्यालयों, बैंक, चौक चौराहों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने तिरंगे को सलामी दी. पटमदा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन ने ध्वजारोहण किया. मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेन्द्र कुमार दास, सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. पटमदा थाना में थाना प्रभारी करम पाल भगत, माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में नए प्रभारी डॉ. आरके सिंह, कमलपुर थाना में प्रभारी अशोक कुमार, बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, बोड़ाम थाना में थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा बीडीओ के हाथों क्षेत्र में सामाजिक कार्य किये जाने को लेकर थाना अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान शंभू दास को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रतिभा साली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार, पूर्व प्राचार्य पंचानन दास, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, समाजसेवी छुटुलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है