East SInghbhum News : पटमदा : एक ओर बन रही, दूसरी ओर धंस रही सड़क
पीसीसी ढलाई के बाद साइड में मिट्टी फिलिंग नहीं करायी जा रही ग्रामीण परेशान
पटमदा.
पटमदा के कांकीडीह से कुमीर, खेजुरडीह होते दांदूडीह बंगाल सीमा तक आरइओ विभाग की देखरेख में 12 करोड़ रुपये की लागत से 15 किमी निर्माणाधीन सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. सड़क निर्माण का शिलान्यास 12 जुलाई 2022 में किया गया था. 11 जुलाई 2023 को पूरा करना था. सड़क का ठेका शंकर ब्रदर्स एंड संस कंपनी को दिया गया है. सड़क का निर्माण कार्य आज भी जारी है. सड़क एक ओर से बन रही है, दूसरी ओर से धंसती जा रही है. बनकुचिया से दांदुडीह तक 35 स्थानों पर सड़क धंस चुकी है. इसका कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य जारी है. 15 किलो मीटर सड़क के निर्माण कार्य में कहीं 16 फीट ढलाई की गई है. तो कहीं 12 फीट ढलाई की जा रही है. ठेकेदार द्वारा कई गांवों में सड़क की ढलाई करने के बाद दोनों साइड में मिट्टी नहीं भरने से रोज कोई न कोई दुपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं. जबकि दांदुडीह गांव में पीसीसी ढलाई का कार्य अब तक नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं.इसके अलावा इसी सड़क के बीच कुमीर के खेजूरडीह नाला पर प्रधानमंत्री सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से इसी कंपनी द्वारा पुल निर्माण का कार्य जारी है. पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास 26 जून 2023 को किया गया था, जो 25 दिसंबर 2024 को पूरा होना था पर अब तक निर्माण कार्य जारी है. पुल एवं सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से कुमीर, ओड़िया, बनकुचिया व कसमार पंचायत के 20,000 लोग प्रभावित हैं. साथ ही इन तीन पंचायतों में चलने वाले 15 से अधिक क्रशर एवं पत्थर खदान हैं. इससे सरकार को प्रत्येक वर्ष 3 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. चार साल बाद भी सड़कऔर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से इन व्यवसायियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.- ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है. इस कारण एक ओर सड़क बन रही है, तो दूसरी ओर धंस रही है. ढलाई के बाद सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है. भारी वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
– दीपक कोड़ा,
मुखिया– कहीं पीसीसी सड़क 16 फीट चौड़ी ढलाई की गई है, तो कहीं 12 फीट की ढलाई की जा रही है. सड़क के मोड़ एरिया में कहीं कहीं मिट्टी के बदले क्रशर का डस्ट डालकर फिलिंग की गयी है. पुलिया निर्माण में भी गड़बड़ी की गयी है.– मृत्युंजय महतो, ग्राम प्रधान
– सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. पुल का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि सड़क जहां-जहां टूटी है, वहां मरम्मत का कार्य एवं पीसीसी ढलाई के किनारे मिट्टी भरने का कार्य जारी है.– राजेश कुमार,
सहायक अभियंताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
