East Singhbhum News : लैंपस से धान नहीं उठा रहे चावल मिल, किसानों से खरीदी बंद

मकर से पहले धान खरीदी बंद होने से खुले बाजार में औने-पौने दाम पर बेच रहे किसान, चावल मिल ने मात्र एक दिन उठाव किया

By AKASH | January 11, 2026 12:07 AM

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस का गोदाम धान खरीदी के बाद पूरी तरह भर गया है. गोदाम भर जाने के बावजूद लैंपस कर्मियों ने कई दिनों तक धान खरीदी जारी रखी और अतिरिक्त धान लैंपस परिसर में छतविहीन चहारदीवारी के भीतर रखा गया. अब वह स्थान भी पूरी तरह भर चुका है, जिसके बाद आज से किसानों से धान खरीदी बंद कर दी गयी है. छतविहीन चहारदीवारी में रखे गये धान से बर्बादी और चोरी की आशंका भी बनी हुई है. गोदाम भर जाने के कारण महुलिया लैंपस में धान खरीदी पूरी तरह ठप हो गयी है, जिससे किसान भारी परेशानी में हैं. 14 जनवरी को मकर पर्व है और पर्व से पहले किसान अधिक से अधिक धान बेचकर उसी पैसे से त्योहार मनाते हैं. लेकिन मकर से ठीक पहले धान खरीदी बंद हो जाने से किसान खुले बाजार और बिचौलियों के हाथों 15 से 16 रुपये प्रति किलो की दर से धान बेचने को विवश हो गये हैं. लैंपस कर्मियों ने बताया कि चावल मिल मालिकों की ओर से चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं किये जाने के कारण फिलहाल लैंपसों से धान का उठाव बंद है. इसी वजह से गोदाम खाली नहीं हो पा रहा है और किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.

महुलिया लैंपस: अबतक 54 किसानों से 2958 क्विंटल धान की खरीद

किसानों ने बताया कि सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी थी कि धान बिक्री के 48 घंटे या अधिकतम एक सप्ताह के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो सकी है. कुछ किसानों को भुगतान मिल गया है, जबकि कई किसान अब भी अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं. महुलिया लैंपस कर्मियों के अनुसार अब तक 54 किसानों से कुल 2958.54 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.

एक ही दिन हुआ धान का उठाव

बताया गया कि महुलिया लैंपस से अब तक केवल एक दिन, 5 जनवरी को मां शाकम्भरी ग्लोबल राइस मिल, काशिदा द्वारा 432 क्विंटल धान का उठाव किया गया. इसके पहले और बाद में धान का उठाव नहीं होने से गोदाम भर गया है . इससे खरीदी पर संकट उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है