East Singhbhum News : शिविर में समस्या दर्ज करायें जल्द समाधान होगा : संजीव

पोटका में सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ, शामिल हुए संजीव सरदार

By ATUL PATHAK | November 22, 2025 12:11 AM

पोटका. पोटका में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को गांव में समाधान करने के लिये शिविर आयोजित कर रही है. शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे व समाधान के दिशा में काम करेंगे. उन्होंने सभी से अपील किया कि शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें, ताकि समाधान हो सके. एलआरडीसी सच्चिदानंद महतो ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे. आवेदनों को पोर्टल में पंजीकृत किया जायेगा. यहां विधायक के हाथों 5 लाभुकों को अबुआ आवास में गृह प्रवेश, 5 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना, छात्र छात्राओं के बीच 10 साइकिल का वितरण, 2 लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र, एक का आवासीय प्रमाण पत्र, एक की गोद भराई, एक को अन्नप्राशन व 10 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला, बीपीआरओ मनोज सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, मुखिया पानो सरदार, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मु, पंसस छवि दास, सुधीर सोरेन, सोमेन मंडल समेत 18 विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है