East Singhbhum News : रेड हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
मुसाबनी: संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में एनुअल स्पोटर्स डे आयोजित
मुसाबनी. मुसाबनी के संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में शनिवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे-2025 का आयोजन हुआ. प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिस्का ने अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र ने मशाल जलाकर उद्घाटन किया. सत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मऊभंडार के विद्यार्थियों ने नृत्य, हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने योग, प्राइमरी के बच्चों ने एरोबिक्स, केजी के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुसाबनी व मऊभंडार के नर्सरी, प्राइमरी, जूनियर सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के बीच दौड़ व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिताओं में रेड हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. रेड हाउस को 136 प्वाइंट मिले. येलो हाउस, ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस को 102 अंक प्राप्त हुए.
एसडीओ ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया
एसडीओ ने सफल प्रतिभागियों को मेडल पहना कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खेल-कूद, स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए जरूरी है. मौके पर अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में बतौर अतिथि चोइरा लोयोला स्कूल के सुपीरियर फादर जेरेमी केरकेट्टा, संत बारबरा चर्च मुसाबनी के फादर रिचर्ड मिरिंडा, एंथोनी चर्च मऊभंडार के फादर कसमेर केरकेट्टा, फादर रिचर्ड डुंगडुंग, डीएसपी की पत्नी सीमा भगत, संत जोसेफ स्कूल भिलाई पहाड़ी के फादर एलेक्स, फादर कॉरिलश, फादर इमानुएल होरो, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट चईरा के सुपर कॉउलिस लारा इंदवार, सिस्टर मोनिका, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल काशीदा घाटशिला की प्रिंसिपल सिस्टर अन्ना हेंब्रम, सीक्रेट हार्ट चाइनीज स्कूल कोलकाता की सुपर सिस्टर मिलेथ, श्री ज्वैलर्स जमशेदपुर के अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपर अरुल मेरी, मुसाबनी प्राइमरी सेक्शन की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर जनित, मऊभंडार शाखा की हेडमिस्ट्रेस अन्ना तिग्गा, स्पोर्ट्स टीचर हिमाद्री भोल, अशोक सिंह यादव, प्रकाश शर्मा, राहुल महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन मिताली नाथ व श्यामा प्रसाद चौधरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
