झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट? 18 अगस्त को बैठेगा मेडिकल बोर्ड

Ramdas Soren Health Update: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. झामुमो नेता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल से मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है कि उनकी तबीयत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है. 18 अगस्त को मेडिकल बोर्ड बैठेगा. इसके बाद ऑपरेशन पर निर्णय लिया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | August 15, 2025 4:58 PM

Ramdas Soren Health Update: घाटशिला(पूर्वी सिंहभूम), परवेज-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. झामुमो नेता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल से शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है कि उनकी तबीयत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. 18 अगस्त को मेडिकल बोर्ड बैठेगा. इसके बाद उनके ऑपरेशन पर निर्णय लिया जाएगा.

मुसाबनी के नेताओं ने ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी

पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और झामुमो नेता श्रवण कुमार अग्रवाल समेत मंत्री के परिजन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ही उनके साथ हैं. झारखंड के झामुमो समेत अन्य पार्टी के नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने वहां पहुंच रहे हैं. मुसाबनी के झामुमो नेता भी अपोलो पहुंचे और मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

दो अगस्त की सुबह गिर गए थे बाथरूम में

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दो अगस्त 2025 को एयरलिफ्ट किया गया था और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. दो अगस्त की सुबह 4:30 बजे मंत्री रामदास सोरेन उठकर बाथरूम गए थे. करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आए तो पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दी. इसके बाद अंदर झांककर देखा कि वे बाथरूम के कोने में बैठे दिखे. पूछने पर कहा कि कुछ ठीक नहीं लग रहा है. इस पर पत्नी ने बेटे को आवाज दी. फिर उन्हें बाथरूम से निकाल कर बाहर कुर्सी पर बैठाया गया. वे फिर बोले कि अच्छा नहीं लग रहा है. इस पर पत्नी और बेटे ने कहा कि अस्पताल चलते हैं, लेकिन मंत्री ने उन्हें मना कर दिया. तबीयत बिगड़ने पर सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें इलाज के लिए खड़ंगाझाड़ स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. इस क्रम में ही उन्होंने उल्टी की. इसके बाद उनकी स्थिति और गंभीर होने लगी. इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद लगातार ब्लड प्रेशर गिरने लगा. उन्हें तुरंत आइसीयू में शिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जानकारी मिलने पर एयर एबुलेंस से उन्हें दिल्ली लाने का जिम्मा स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सौंपा. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में बड़ा हादसा! सेप्टिक टैंक में उतरे तीन भाइयों समेत चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार