East Singhbhum News : प्रश्नोत्तरी प्रतियाेगिता में रघुनाथ प्रथम व इति द्वितीय

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | November 8, 2025 11:41 PM

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में झारखंड स्थापना दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता और शनिवार को विचार अभिव्यक्ति व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.

प्रतियोगिताएं 11 से 14 नवंबर के बीच होने वाली थी, लेकिन उपचुनाव के कारण पहले आयोजित की गयी. भगवान बिरसा मुंडा और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत पंडित ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा के प्रेरणा व योगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रघुनाथ कुंभकार, द्वितीय स्थान इति गोप व तृतीय स्थान मसंग मार्डी को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक -प्राध्यापिका समेत प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है