East Singhbhum News : क्विक रिस्पांस टीम पर जंगली हाथी ने किया हमला, तीन लोग घायल

चाकुलिया स्थित मौरबेड़ा गांव में जंगली हाथियों ने शुक्रवार को क्विक रिस्पांस टीम पर हमला कर टीम के तीन सदस्य को घायल कर दिया

By ATUL PATHAK | August 17, 2025 12:26 AM

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित मौरबेड़ा गांव में जंगली हाथियों ने शुक्रवार को क्विक रिस्पांस टीम पर हमला कर टीम के तीन सदस्य को घायल कर दिया. घायलों में पश्चिम बंगाल स्थित गोयदो निवासी धर्मा सोरेन (40), चाकुलिया दिघी निवासी आशीष मांडी (40) व देवशोल निवासी अभिषेक सिंह (25) शामिल है. घायलों को चाकुलिया सीएचसी लाया गया. जहां डॉ नरेश बास्के ने इलाज कर घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पाकर वनपाल कल्याण महतो, वनकर्मी मुकेश कुमार, बिप्लव कुमार व लेखापाल तापस राय अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल जाना. वन विभाग की टीम घायलों को अपने साथ झाड़ग्राम अस्पताल लेकर गयी. घटना की जानकारी देते हुए क्विक रिस्पांस टीम के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार की शाम उन्हें मौरबेड़ा चौक में आधा दर्जन जंगली हाथी की आने की सूचना मिली. इसके बाद सात सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची व हाथियों को खदेड़ते हुए ले जा रहे थे. तभी एक घुमावदार सड़क में एक बच्चा हाथी खड़ा था. क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य जैसे ही बच्चे हाथी के पास पहुंचे. तभी झुंड में शामिल एक बड़े हाथी ने उन पर हमला कर दिया. जंगली हाथी से बचने के लिए टीम के सदस्य दौड़कर भागने लगे. जंगली हाथी ने दौड़ाकर पीछे से धक्का मारा. टीम के तीन सदस्य धर्मा, आशीष और अभिषेक हाथी के धक्के से गिर पड़े. फिर भी हिम्मत नहीं हारे. दोबारा उठकर भागे और हाथी के चंगुल से बाहर निकल गए. इस क्रम में तीनों को काफी चोट पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है