East Singhbhum News : दो साल बाद भी नहीं खुली तहसील कचहरी, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बनकुचिया. हुडूमबिल गांव में 42 लाख से तहसील कचहरी का हुआ था निर्माण
पटमदा. पटमदा प्रखंड की बनकुचिया पंचायत स्थित हुडूमबिल गांव में 2023 में 42 लाख के लागत से बनी तहसील कचहरी अबतक नहीं खुलने से ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीणों को अपने काम के लिये गांव से 16 किलोमीटर दूर पटमदा प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है. गांव के आनंद महतो ने बताया कि तहसील कचहरी के नहीं खुलने व लोगों का आवागमन नहीं होने से भवन के आस-पास चारों ओर जंगल बन चुका है. यहां सांप व बिच्छू का डर बना रहता हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के हल्का कर्मचारी कभी गांव में नहीं आते हैं और ना ही पटमदा प्रखंड जाने से मिलते हैं. ऐसे में ग्रामीणों का विकास कैसे संभव होगा.
पटमदा सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि नव निर्मित बनकुचिया तहसील कचहरी का पूर्व में साफ-सफाई कराया गया था. लगातार बारिश के कारण जंगल की स्थिति हुई होगी. उन्होंने बताया कि वनकुचिया पंचायत के हल्का कर्मचारी जॉन सोरेन हैं. उन्हें हल्का कर्मचारी के साथ जमशेदपुर में दो-दो जगहों पर राशन आपूर्ति गोदाम का एजीएम बनाया गया है, जिसके कारण उन्हें समय कम मिलता है. इस संबंध में संबंधित विभाग से शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
