राज्य के विकास को केंद्र से पैसे मांगे, तो भेज दिया जेल : कल्पना सोरेन

बोड़ाम के हाट टोला मैदान में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में सभा हुई. जिसमें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भाजपा सरकार की खामियों को गिनाया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:57 PM

प्रतिनिधि, पटमदा

जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जुगसलाई विस क्षेत्र के बोड़ाम हाट टोला मैदान में बुधवार को झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भारी बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत ने झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार से एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये मांगे, तो साजिश कर उन्हें जेल में डाल दिया. भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया. जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. क्षेत्र के सांसद कहां रहते हैं? जनता को नहीं मालूम है. राज्य के आदिवासी-मूलवासियों के विकास करने वाले हेमंत बाबू की सरकार ने 26 लाख लोगों को पेंशन व राशन से जोड़ा. वहीं, 15,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया.

जनता ने मन बना लिया है इंडिया गठबंधन की सरकार लायेंगे

श्रीमती सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम है. भारी बारिश के बावजूद दूर दराज से आयी जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार को देश में लायेंगे. हेमंत बाबू ने राज्य की महिलाओं को पेंशन से जोड़कर सशक्त बनाया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तभी जेल का ताला टूटेगा और हेमंत बाबू बाहर आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version