East Singhbhum News : राखा कॉपर में अवैध प्लॉटिंग का विरोध, ग्रामीणों ने भू-माफियाओं को खदेड़ा

जादूगोड़ा. पंचायत प्रतिनिधियों ने मुसाबनी के सीओ से कार्रवाई की मांग की

By AKASH | January 12, 2026 12:17 AM

जादूगोड़ा.

राखाकॉपर एचसीएल अस्पताल के सामने खाली पड़ी जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा रुख अपनाया. पूर्व जिला परिषद सदस्य व झामुमो के वरिष्ठ नेता बाघराय मार्डी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भूमि माफियाओं को खदेड़ दिया. बाघराय मार्डी ने बताया कि यह जमीन नंदी बाबू के नाम पर है. कई लोग संदिग्ध पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं. यह पर्यावरण और कानून दोनों का उल्लंघन है. श्री मार्डी ने स्पष्ट किया कि बिना ग्रामसभा की अनुमति किसी भी प्रकार की जमीन का हस्तांतरण नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार सरकारी भूमि, आदिवासी भूमि व वन भूमि पर कब्जा की जा रही है. अब ग्रामसभा ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनायेगी. उन्होंने मुसाबनी के सीओ को फोन कर घटना की जानकारी दी. अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि एक ही जमीन पर 10 से अधिक लोग पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाते हुए दावा कर रहे हैं. इसमें रोमन भगत, शुक्रा मुंडा, अरविंद कुमार, रामानंद प्रसाद सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. उनका कहना है कि कुछ राजनीति संरक्षण के कारण अवैध प्लॉटिंग का खेल तेजी से चल रहा है. प्रतिनिधियों ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर पहले भी इस क्षेत्र में प्लॉटिंग पर रोक लगायी गयी थी, पर भूमि माफिया एकबार फिर सक्रिय हो गये हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है