East Singhbhum News : घाटशिला कॉलेज में करियर इन आर्म्ड फोर्स पर कार्यक्रम

वायु सेना दिवस पर बुधवार को घाटशिला कॉलेज में करियर इन आर्म्ड फोर्स विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

By ATUL PATHAK | October 9, 2025 12:08 AM

घाटशिला. वायु सेना दिवस पर बुधवार को घाटशिला कॉलेज में करियर इन आर्म्ड फोर्स विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान बताया गया कि भारतीय वायुसेना जो राफेल, सुखोई, मिराज, तेजस, जगुआर, मिग 29, चीता, चेतक, चिनुक आदि से सुसज्जित हैं. साथ ही एनसीसी और विद्यार्थियों को कैसे सेना में भर्ती होना है, जैसे एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी, अग्निवीर आदि के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य पीके गुप्ता, प्रो जे बारीक, प्रो मार्डी, लेफ्टिनेंट परमेश्वर प्रमाणिक, कैप्टन धानों टुडू, सूबेदार मेजर लुगु बास्के, सुनीता त्यागी व कैरियर काउंसलर एवं शौर्य चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त वारंट ऑफिसर मोहम्मद जावेद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है