East Singhbhum News : राखा खदान में उत्पादन जल्द अधिकारियों को दिये निर्देश
एचसीएल के सीएमडी ने केंदाडीह, राखा और सुरदा माइंस का दौरा किया
मुसाबनी. एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव कुमार सिंह ने शनिवार को आइसीसी कारखाना, केंदाडीह, राखा व सुरदा माइंस का दौरा किया. उनके साथ आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्यामसुंदर सेठी, जीएम परियोजना दीपक कुमार श्रीवास्तव, डीजीएम समीर कुमार, एचआर हेड कमलेश कुमार समेत कई अधिकारी थे. सीएमडी ने बंद केंदाडीह माइंस के संचालन का ठेका लेने वाली कंपनी खेतान माइनिंग के अधिकारियों, माइंस मैनेजर संपत कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि से जानकारी ली. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ठेका कंपनी को जल्द केंदाडीह माइंस में उत्पादन का कार्य शुरू करने को कहा. सीएमडी ने राखा कॉपर प्रोजेक्ट का ग्लोबल टेंडर के तहत संचालन करने वाली ठेका कंपनी साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड मलय दरीपा, संजय कुमार, चंदन पात्र आदि अधिकारियों के साथ बंद राखा माइंस में उत्पादन जल्द शुरू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीएमडी अधिकारियों के साथ देर शाम को सुरदा माइंस का भी दौरा किया. इसके बाद मउभंडार स्थित निदेशक बांग्ला लौटे. अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
