East Singhbhum News : घाटशिला में काली पूजा की तैयारी शुरू, कई स्थानों पर बनेगा भव्य पूजा पंडाल
घाटशिला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काली पूजा को लेकर श्रद्धालु और पूजा समितियां तैयारियों में जुट गयी हैं.
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काली पूजा को लेकर श्रद्धालु और पूजा समितियां तैयारियों में जुट गयी हैं.कई दशकों से चली आ रही यह परंपरा इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान से संपन्न की जायेगी.मनोहर कॉलोनी में 34 वर्षों से हो रही मां काली की पूजा
मनोहर कॉलोनी हाईवे किनारे स्थित मां काली मंदिर में पूर्व चौकीदार नरेंद्र कालिंदी पिछले 34 वर्षों से माता की पूजा कर रहे हैं. बताया कि वर्ष 1976 में वे घाटशिला थाना में चौकीदार पद पर नियुक्त हुए थे, परंतु 1990 में अस्वस्थ होने के कारण नौकरी छोड़ दी. उसी दौरान उन्हें मां काली के दर्शन हुए और वर्ष 1991 में उन्होंने मंदिर निर्माण कर पूजा शुरू की. कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान पुराना मंदिर टूट गया था. इसके बाद में सरकार की ओर से सड़क किनारे नया मंदिर बनाया गया. आज भी वे प्रतिदिन सुबह-शाम मां की सेवा में समर्पित रहते हैं.पांच पांडव प्राचीन काली मंदिर में पूजा की तैयारी पूरी
घाटशिला के पांचपांडव प्राचीन काली मंदिर में इस वर्ष पारंपरिक तरीके से पूजा करने का निर्णय लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1982 में स्व हलधर पाल ने इस मंदिर की स्थापना की थी और पूजा की परंपरा शुरू की थी. उनके निधन के बाद से आसपास के ग्रामीण हर वर्ष श्रद्धा पूर्वक पूजा करते आ रहे हैं.
फूलडुंगरी में 38 वर्षों से जारी परंपरा
फूलडुंगरी काली पूजा यूथ एसोसिएशन द्वारा पिछले 38 वर्षों से मां काली की पूजा की जाती है. कमेटी के अध्यक्ष डॉ बादल चंद्र पाल, सचिव सत्यजीत सीट और कोषाध्यक्ष मिट्ठू विश्वास ने बताया कि वर्ष 1988 में पूजा की शुरुआत हुई थी. इस वर्ष 20 अक्तूबर को विधिवत पूजा होगी, जबकि 21 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. संस्थापक सदस्य स्व सुनील सरकार की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित होगी. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम पुरस्कार एक हजार, द्वितीय 500 और तृतीय 300 रुपये के साथ स्मृति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा.मऊभंडार चौक में 17 वर्षों से मनायी जा रही काली पूजा
मऊभंडार चौक सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष काल्टू चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 2007 से यहां काली पूजा हो रही है. इस वर्ष भव्य पंडाल बनाकर मां की पूजा की जायेगी. इधर, घाटशिला स्टेशन क्षेत्र समेत प्रखंड के अन्य इलाकों में भी काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. कमेटी के सदस्य और स्थानीय लोग पंडाल निर्माण, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
