East Singhbhum News : दीपावली को लेकर मिट्टी के दीये बनाने में जुटे कुम्हार
फैंसी बल्ब-झालरों की मांग बढ़ने से कुम्हारों की कमाई पर असर
गालूडीह. दीपावली को लेकर कुम्हारों की चाक ने रफ्तार पकड़ ली है. गालूडीह के पायरागुड़ी गांव स्थित बिरहीगोड़ा टोला व जोड़सा पंचायत के बड़बिल गांव के कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं. इधर, मौसम साफ रहने से कुम्हारों में खुशी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से समाज के लोग चिंतित थे. कुम्हार समाज के लोग दिन-रात मिट्टी के दीये और खिलौने बनाने में जुटे हैं. बड़बिल गांव निवासी कालीपद पाल की पत्नी सोनका पाल ने बताया कि आधुनिकता की दौर में परंपरा और संस्कृति को छोड़कर लोग फैंसी बल्ब और साज-सामान से पर्व त्योहार मनाने लगे हैं. इससे कुम्हारों की कमाई पर असर पड़ा है. दीपावली में मिट्टी के दीयों को जलाने की परंपरा कम होती जा रही है. क्षेत्र में बिजली के झालरों का प्रयोग बढ़ गया है. इससे मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की आजीविका पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हम पीढ़ी दर पीढ़ी कुम्हार का काम करते आ रहे हैं. अब हमारे बच्चे इस काम को नहीं करना चाहते हैं. कुम्हार परिवार ने मिट्टी के दीये जलाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
