East Singhbhum News : प्रेमी ने प्रेमिका का सिर दीवार पर मारा, मौत; हत्या का मामला दर्ज

लड़की छह माह से प्रेमिका के साथ जुगीशोल में रह रही थी

By ATUL PATHAK | August 13, 2025 12:16 AM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ के जुगीशोल निवासी अब्दुल कासिम ने प्रेमिका जानकी कुमारी से घर में विवाद होने पर दीवार का सिर दीवार पर मार दिया. घटना मंगलवार की है. पिता संतु गिरि के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. प्रेमिका 6 माह से आरोपी अब्दुल कासिम के घर में रह रही थी. हत्या का मामला दर्ज कर अब्दुल कासिम एवं उसकी मां गुरनाज बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार संतु गिरि अपने परिवार के साथ पटनायकसोल में रहते हैं. अब्दुल कासिम का उसके मोहल्ले में आना-जाना था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. अब्दुल कासिम कुछ दिनों बाद लड़की को लेकर भाग गया. काफी दिनों तक खोजबीन के बाद संतु गिरि को पता चला कि दोनों जुगीशोल में एक साथ रह रहे हैं. पिता ने कई बार बेटी को लाने का प्रयास किया, पर वह नहीं आयी. पिता संतु गिरि के अनुसार उसकी पुत्री को अब्दुल कासिम और उसकी मां गुरनाज बेगम प्रताड़ित करते थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसमें कासिम ने गुस्से में आकर प्रेमिका का सिर दीवार पर मार दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना के समय शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी जुट गये. पड़ोसियों ने देखा कि जानकी कुमारी जमीन पर गिरी हुई है. उसके नाक से खून बह रहा है. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल अब्दुल कासिम एवं उसकी मां गुरनाज बेगम को गिरफ्तार कर लिया.

कार्रवाई के दौरान सतर्क रही पुलिस :

अब्दुल कासिम एवं उसकी मां को गिरफ्तार करने एवं जानकी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के दौरान पुलिस काफी सतर्क रही. एसडीपीओ अजीत कुजूर भी धालभूमगढ़ थाना पहुंचे. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा से मामले की जानकारी ली. मामले को संवेदनशील समझते हुए भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है