East Singhbhum News : महिलाओं के साथ गांव पहुंची पुलिस ने की छापेमारी, भट्ठी तोड़ शराब बहायी

उलदा में शराब बंदी के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, समूह बनाकर पहुंचीं थाना

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 12:08 AM

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा गांव में शराब बंदी के लिए महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार की शाम महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने गांव में बैठक कर निर्णय लिया कि दूसरे गांव से आने वाले शराब आपूर्तिकर्ताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे. बैठक के बाद महिलाएं गालूडीह थाना शिकायत लेकर पहुंचीं. शराब बंदी और नशे के खिलाफ महिलाओं की एकजुटता देख पुलिस उनके साथ गांव पहुंची और छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान देसी महुआ शराब भट्ठी- दुकानों को बंद कराया गया.

गांव में शराब बेची, तो मिलेगी सजा :

महिलाओं ने गांव में शराब बनाने व बेचने पर रोक का फरमान जारी किया. शराब बेचने और उसका सेवन करने वाले दोनों को चेतावनी दी. कहा कि अगर किसी ने गांव में शराब बेची, तो उसे सजा मिलेगी. महिलाएं पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले करेगी. शराब पीकर गांव में हंगामा किया, तो उसे भी सजा मिलेगी.

परिवार और पैसा बर्बाद हो रहा है :

महिलाओं ने कहा कि शराब पीने से परिवार और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. घरों में पति-पत्नी के बीच कलह बढ़ रहा है. इसी वजह से हम शराब पर प्रतिबंध के लिए अभियान चला रहे है. पुलिस-प्रशासन साथ दे गांव में शराब पर पाबंदी लग जायेगी. मौके पर पूनम महतो, अंजली महतो, नीलिमा महतो, गंगा महतो, नियती महतो, गीता महतो, बुलबुली महतो, रेखा महतो, सुशीला महतो, मालती सिंह, पद्मावती महतो आदि उपस्थित थी.

पुलिस ने शराब को बहाया :

महिलाओं के साथ गांव पहुंची पुलिस ने शराब भट्ठी-दुकान को तोड़ा और बरामद शराब बहा दी. शराब बनाने वाले बर्तन को वहीं नष्ट कर दिया. साथ ही महिला समूह के सहयोग से शराब बनाने वाले को चेतावनी देकर दोबारा शराब नहीं बनाने व बेचने का हिदायत दी. भविष्य में अवैध शराब के साथ पकड़ाये जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है