East Singhbhum News : सड़क पर गिरे मोबिल पर फिसली बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकरायी, युवक की मौत

मऊभंडार पंचायत के फूलपाल का रहने वाला था अरबाज, मोबाइल की दुकान चलाता था

By ATUL PATHAK | January 5, 2026 12:09 AM

घाटशिला. घाटशिला के हाइवे बाइपास रोड पर पावड़ा के समीप रविवार को खड़े ट्रैक्टर से बुलेट टकरा गयी. इससे बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान उत्तरी मऊभंडार पंचायत के फूलपाल गांव निवासी अरबाज अली (27) के रूप में की गयी. अरबाज मोबाइल की दुकान चलाता था. रविवार को अपनी बुलेट (जेएच 05सीइ 6489) से काशिदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान हाइवे की बाइपास सड़क पर मोबिल गिरे रहने से बुलेट फिसल गयी और खड़े ट्रैक्टर से जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अरबाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर काफी दूर तक किसी वाहन से मोबिल गिरा हुआ था. इससे पहले भी कई लोग गिरते-गिरते बचे थे. ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस इस पर ध्यान देती, तो इस हादसे को टाला जा सकता था. दुर्घटना के बाद पुलिस ने मोबिल गिरे स्थान की घेराबंदी कर दी.

इकलौते बेटे का शव देख फूट-फूट कर रोये पिता

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के पिता नौसर अली घटनास्थल पर पहुंचे. बेटे के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. बताया कि अरबाज इकलौता बेटा था. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसकी दो वर्ष की एक बेटी भी है. युवक की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शव को घटनास्थल पर ही रखे रहा. सूचना पर घाटशिला के सीओ निशांत अंबर और थाना प्रभारी बीएन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने व ट्रैक्टर चालक से भी नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलाने की दिशा में पहल की जायेगी. इसके बाद शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना के समय पंसस रफीक आलम, तैयब अली, शेख अखरुद्दीन, शेख शाहिद, शेख मतलूब समेत फूलपाल व आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण व मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे.

परिजनों से मिलने फूलपाल पहुंचे विधायक

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा सर्विस रोड के समीप हाइवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में फूलपाल गांव निवासी अरबाज अली (27) की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन रविवार को मृतक के फूलपाल स्थित आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित कर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने प्रशासन से आग्रह किया कि राष्ट्रीय उच्च पथ और सर्विस रोड पर अवैध रूप से वाहनों के खड़े करने पर रोक लगायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है