East Singhbhum News : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला बेटी की मौत, माता-पिता गंभीर
बरसोल के पारुलिया पंचायत भवन के पास हुई दुर्घटना
बरसोल. बरसोल थाना के पारुलिया पंचायत भवन के पास एनएच-49 पर शनिवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. खेड़ुआ गांव निवासी वीरेन खिलाड़ी (45), पत्नी अनंदिता खिलाड़ी व इकलौती बेटी अनुपमा (10) के साथ ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हल्दीपोखर जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े. बच्ची के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद खेड़ुवा पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया. साथ ही माता-पिता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. अनुपमा कक्षा दो की छात्रा थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गालूडीह में हाइवे पर सड़क दुर्घटना में युवक घायल
गालूडीह थाना से कुछ दूरी पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर निवासी सुबोध बोदरा (41) राखी बांधने के लिए अपनी पत्नी सबिता बोदरा को छोड़ने घाटशिला के बड़ाजुड़ी गांव गया था. वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुतडु टोल प्लाजा स्थित एंबुलेंस से युवक को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. जहां चिकित्सक मीरा मुर्मू ने युवक का इलाज किया. इधर सूचना मिलने के बाद युवक के पिता घाटशिला अंचल के पूर्व अमीन विजय बोदरा आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
