East Singhbhum News : छात्र-छात्राओं ने महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की ली शपथ
बड़ाबोतला उउवि में महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का आयोजन
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के उउवि बड़ाबोतला में शनिवार को विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जेएसएलपीएस की ओर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नयी चेतना 0.4 अभियान के तहत आयोजित था, जिसमें विद्यार्थियों को लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, जबरन मजदूरी और मानव तस्करी जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि वे हिंसा के खिलाफ सदैव आवाज उठाएंगे, मूकदर्शक नहीं बनेंगे और जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इस बदलाव की शुरुआत अपने घर से करेंगे. साथ ही लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ समाज में “चुप्पी तोड़ने” का संदेश दिया गया. मौके पर पलाशबनी पंचायत की जेंडर सीआरपी शकुंतला सिंह, कुमड़ाशोल पंचायत की ज्योत्स्ना सरदार, एनजेएस सुष्मिता महतो, अध्यक्ष रीना दास तथा शिक्षक अनिल किस्कू, उज्ज्वल कुमार और हीरामनी सोरेन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
