East Singhbhum News : पोटका में एचसीएल क्रिकेट सीजन-4 का आगाज 19 से

आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा

By AKASH | December 15, 2025 12:08 AM

पोटका.

पोटका का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एचसीएल सीजन-4 का आगाज 19 दिसंबर से हाता के शिखर स्टेडियम में होगा. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा. आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें जिसमें टीम ए के 47, मां तारा स्पोर्टिंग, दीपक 11, सुपर किंग पावरु, मां स्पोर्टिंग, त्रिशा 11, सागर 11 और ग्रामीण बॉयज भाग लेंगी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल होंगे. रविवार को हाता में आयोजित बैठक में आयोजन समिति ने सभी टीमों के प्रायोजक, कप्तान और उप कप्तानों को प्रतियोगिता से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. लगातार चौथी बार आयोजित हो रहे इस क्रिकेट उत्सव को लेकर पोटका के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बैठक में अंकन पालित, बंटी दास, पंचानन दास, देबराज बारीक, जयंत पाल, कैलास दे, विश्वजीत पाल समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है