East Singhbhum News : वृद्धा का मुंह व हाथ बांधकर पांच लाख के आभूषण चोरी

श्यामसुंदरपुर थाना के केरुकोचा गांव में वृद्ध के घर में घुसकर चोरों ने 30 हजार नकद एवं आभूषणों की चोरी कर ली.

By AKASH | December 15, 2025 12:14 AM

चाकुलिया.

श्यामसुंदरपुर थाना के केरुकोचा गांव में वृद्ध के घर में घुसकर चोरों ने 30 हजार नकद एवं आभूषणों की चोरी कर ली. चोरी गये आभूषणों की कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना के समय 95 वर्षीय भरत घोष तथा 82 वर्षीय पार्वती घोष घर में थे. पार्वती घोष ने बताया कि उनके पति भरत घोष चलने फिरने और बोलने में असमर्थ हैं. उनके चार पुत्र हैं. इसमें दो जमशेदपुर, एक बहरागोड़ा तथा एक केरुकोचा में ही घर से थोड़ी दूर पर रहता है. घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार रात लगभग 12 बजे घर के पिछले हिस्से में खटखट की आवाज आ रही थी. उन्हें लगा कि घर के पिछवाड़े में जंगली हाथी आ गये हैं. इस कारण वह डर से घर से बाहर नहीं निकली. बिस्तर पर ही पड़ी रही. थोड़ी देर में यह आवाज पास के कमरे से आने लगी.

वृद्धा के मुंह में चुनरी बांध दी थी

शक हुआ तो देखने के लिए दरवाजा खोली. तभी दो लोग दौड़कर उसकी ओर आये. उसे पकड़कर मुंह में चुनरी बांध दी. उनलोगों ने दोनों हाथों में पहनी हुई चूड़ियों को सोना का समझकर खुलवा लिया. फिर हाथ को पीछे कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद आराम से घर के भीतर रखे पांच पेटियों और बक्सों को लेकर भाग निकले. इसमें एक पेटी में 30 हजार नगद तथा सोने की चेन, कान की बाली, चूड़ियां समेत चार-पांच भर सोने के आभूषण थे. चोरों के जाने के बाद इसी हालत में किसी तरह वृद्धा घर के बाहर निकली. मुंह बंधे होने पर चीखने की कोशिश करती रही, पर किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. तब जाकर घर से थोड़ी दूर स्थित एक घर के दरवाजे को पांव से धक्का मारना शुरू किया. इसके बाद उस घर के लोग बाहर निकले. वृद्धा को बंधन मुक्त किया. श्यामसुंदरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नहर के समीप चोरों द्वारा फेंके गये चार बक्सों को बरामद कर लिया गया. चोरों ने अपने साथ लाये एक चुनरी से वृद्धा के मुंह को बांध दिया था. उस चुनरी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

दिन में रेकी कर रात में घटना को अंजाम दिया

श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी सुनील भोक्ता ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हरजुगत भिड़ा रही है. आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है. जांच के क्रम में यह पता चला है कि घटना के दिन कुछ बंजारे पानी पीने का बहाना कर रेकी करने के उद्देश्य से वृद्धा के घर में घुसे थे. संभवत: उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. चोरों को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है