East Singhbhum News : बहरागोड़ा कॉलेज में अंग्रेजी से पीजी शुरू
हरागोड़ा कॉलेज में अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिल गयी है.
बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा कॉलेज में अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिल गयी है. इससे बहरागोड़ा और सीमांचल के विद्यार्थियों में खुशी है. दुर्गा पूजा के पूर्व सिंडिकेट ने अनुमति दी. इसके पूर्व कॉलेज में आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई होती थी. अंग्रेजी विषय में स्नातक के बाद अधिकतर विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ देते थे, क्योंकि दूसरे कॉलेज में खर्च उठाना अभिभावकों के लिए संभव नहीं था. अब अंग्रेजी में पीजी करने वाले विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई कर पायेंगे.पूर्व मंत्री से लेकर कइयों ने पहल की
इस संबंध में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा था. खंडामौदा विद्यालय पहुंचने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपा था. विधायक समीर कुमार मोहंती ने भी आश्वासन दिया था. उन्होंने मामले को सदन में उठाया था. विधानसभा का पत्र विश्वविद्यालय पहुंचा था. विश्वविद्यालय ने कॉलेज के प्राचार्य से विस्तृत जानकारी ली. कुलपति की विशेष रुचि देखने के बाद सिंडिकेट से अनुमति दी गयी. विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है.सराहनीय कार्य के लिए सभी का आभार. अब बहरागोड़ा महाविद्यालय में पीजी के लिए नौवां विषय अंग्रेजी जुड़ गया है.– डॉ बालकृष्ण बेहरा, प्राचार्य बहरागोड़ा कॉलेजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
