East Singhbhum News : सरेशाम काटिन बाजार से सात लाख के गहने भरा बैग लेकर उचक्के फरार

पटमदा. बाइक पर आये दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

By ATUL PATHAK | August 7, 2025 12:13 AM

पटमदा. कमलपुर के काटिन चौक बाजार से मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो उच्चके गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में करीब 7 लाख रुपये के गहने थे. बाइक सवारों ने भीड़ के बीच घटना को अंजाम दिया. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि काटिन चौक पर श्याम ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान है. संचालक माणिक स्वर्णकार ने मंगलवार की रात 8:30 बजे दुकान बंद किया. अपनी बाइक पर गहने से भरे बैग टांगकर घर जाने लगे. अचानक घर के लिए सामान लेने की याद आयी. माणिक स्वर्णकार अपनी बाइक छोड़कर अपनी दुकान के तरफ बढ़े. इस बीच उचक्के बाइक में टंगा बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद माणिक स्वर्णकार शोर मचाने लगे. कुछ दूर तक पीछा भी किया. अंधेरा का फायदा उठाते हुए दोनों फरार हो गये.

कमलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज

उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ माझी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोग घटना देख भौचक्के रह गये. कैसे भीड़भाड़ वाले बाजार में चोरों ने इतना दुस्साहस दिखाया. उन्होंने बताया कि यह घटना दुकान व बाजार के अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अबतक सफलता नहीं मिली है. इस संबंध में बुधवार की सुबह कमलपुर थाना में माणिक स्वर्णकार ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है