East Singhbhum News : निर्मल महतो व्यक्ति नहीं, विचार थे

कुड़माली भाषा के 22 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान

By ATUL PATHAK | August 8, 2025 11:55 PM

पटमदा. शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शुक्रवार को पटमदा के लोवाडीह, गांगीबुरु, चड़कपाथर व बनडीह में श्रद्धांजलि सभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आदिवासी कुड़मी समाज व कुड़माली छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर वर्ष 2025 में कुड़माली भाषा से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ महतो ने कहा कि निर्मल महतो केवल व्यक्ति नहीं, विचार थे. युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए. कार्यक्रम में विनय काड़ुआर, साधन टिडुआर, पूर्णचंद्र टिडुआर, बासुदेव, शंभू, सनातन, शरत, श्रीकांत, देवेन मौजूद थे.

आजसू ने शहीद निर्मल महतो को नमन किया

बोड़ाम व पटमदा में शुक्रवार को आजसू कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर वीर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बोड़ाम हाट बाजार में मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में व पटमदा के रांगाटांड़ में अजीत महतो के नेतृत्व में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी गई. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं बाइक रैली निकाली.

चाड़राडीह में निर्मल महतो का शहादत दिवस मना

पोटका प्रखंड के चाड़राडीह में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर वीर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, जसवंत महतो, सिद्धेश महतो, रत्नाकर महतो, कमल महतो, सुनील महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है