East Singhbhum News : आदिवासी जनाक्रोश रैली आज टाटा जायेंगे भूमिज समाज के लोग

आदिवासी बचाओ जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को हाता में भीमसेन सरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

By ATUL PATHAK | October 9, 2025 12:20 AM

पोटका. आदिवासी बचाओ जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को हाता में भीमसेन सरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 9 अक्तूबर को आदिवासी बचाओ जन आक्रोश रैली में भूमिज मुंडा समाज के हजारों लोग शामिल होने का निर्णय लिया गया. मंच के नेता माहीन सरदार ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह असंवैधानिक है क्योंकि कुड़मी समुदाय कभी आदिवासी हो ही नहीं सकता.

आदिवासी समाज अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए 9 अक्तूबर को बड़ी संख्या में जमशेदपुर पहुंचेगा और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाता चौक से 9 अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे रैली के रूप में जमशेदपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा. आयोजकों ने आदिवासी समाज से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की. बैठक में धिरेन सरदार, बलदेव सरदार, नंदलाल सरदार, श्रीकांत सरदार, जयपाल मुंडा, मानिक सरदार, सुभाष सरदार, गोपेश सरदार, सुधीर सरदार, श्यामल सरदार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है