East Singhbhum News : बरसात में कुआं का पानी पीने को विवश हैं 30 सबर परिवार
एक साल से जलमीनार खराब चापाकल भी जर्जर हालत में
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित सबर बस्ती के लोग आज भी पेयजल से वंचित हैं. सबर बस्ती की जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब है. चापाकल भी लंबे समय से जर्जर अवस्था में है. ऐसे में बस्ती के करीब 30 सबर परिवारों को बरसात में भी विवश होकर कुआं का पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीण छवि सबर, सुमित सबर, सुखदेव सबर, कमला सबर और पुनु सबर ने बताया कि कई बार प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिकायत के बावजूद कोई पहल नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर जलमीनार की मरम्मत हो जाये, तो कम से कम शुद्ध पानी पीने को मिलेगा. आसपास के लोग इसी जलमीनार से लाभान्वित होते थे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड व पंचायत के अधिकारी अक्सर इसी रास्ते से गुजरते हैं. इस गंभीर समस्या की ओर उनका ध्यान नहीं जाता है. वहीं, पंचायत की मुखिया राजश्री समाद और मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामद ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गयी. बताया गया कि ग्रामसभा होने के बाद ही जलमीनार की मरम्मत हो सकती है. ऐसे देखते हैं क्या करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
