East Singhbhum News : एटूबी टीम को हराकर पार्थ इलेवन बना विजेता
गोबरघुसी मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
बोड़ाम. पटमदा के साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी मैदान में सोमवार को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता कीतापाठ क्रिकेट टीम ने आयोजित की थी. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला एटूबी क्रिकेट टीम और पार्थ इलेवन के बीच हुआ. इसमें पार्थ इलेवन के बल्लेबाज राहुल ने 5 गेंदों पर 25 रन की तेजी से पारी खेलते हुए टीम को 1.4 ओवर में जीत दिला दी. राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. सेमीफाइनल में रांची इलेवन के आदित्य कुमार ने 25 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौके लगाकर 59 रन बनाए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार और 500 रुपये दिए गये. विजेता पार्थ इलेवन को 30,000 रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता एटूबी को 20,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि तृतीय कीतापाठ और चौथे रांची इलेवन को 5000-5000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गये. प्रतियोगिता में घाटशिला के राजेश कुमार मान्ना ने हिन्दी, बांग्ला, अंग्रेजी और संथाली में कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया. आयोजन को सफल बनाने में सागर, विकास, आशीष, बिक्की, बिट्टू, करण, अभय, राकेश और कीतापाठ क्रिकेट टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
