East Singhbhum News : 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वीरों को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्र शहीद सम्मान समिति ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
पटमदा. राष्ट्र शहीद सम्मान समिति पटमदा और बोड़ाम के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को पटमदा के कुमीर लड़ाई टांड़ शहीद मैदान में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान 8 अक्तूबर, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. समिति के अध्यक्ष पंचानन दास ने अध्यक्षता की. 1942 के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भजहरी महतो बाद में जमशेदपुर के पहले सांसद बने थे. ब्रिटिश फौज की गोली से घायल हुए लक्ष्मण महतो, मड़ीराम महतो, विप्र महतो, रतन माझी, जुडन मुदी और दुर्गा चरण सिंह के परिवार के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बैदी और स्व. भजहरी महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि के साथ हुई. पश्चिम बंगाल लोकसेवक संघ के सचिव सुशील कुमार महतो, स्व. भजहरी महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य खगेंद्र नाथ महतो और समाजसेवी आस्तिक महतो ने विस्तार से चर्चा की. मौके पर विनोद कुमार स्वासी, अध्यक्ष पंचानन दास, भीष्म नाथ महतो, छुटुलाल महतो, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, मनसा राम महतो, प्रदीप कुमार महतो, कृपा सिंधु महतो, संदीप कुमार मिश्रा, शरत सिंह सरदार, मुखिया दीपक कोड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
