East Singhbhum News : जंगली हाथियों का उत्पात, पांच एकड़ में धान की फसल बर्बाद
िसानों ने कहा- वन विभाग हाथी भगाने की पहल करें, अन्यथा परिवार के साथ धरना देंगे
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकाटा गांव में करीब पांच एकड़ धान की फसल जंगली हाथियों के उत्पात से बर्बाद हो गयी है. पांच हाथियों के झुंड प्रतिदिन लगभग रात आठ बजे खेत में आते हैं और फसल को रौंदते हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान होता है. हाथियों से किसान सहमे हुए हैं. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. किसान ललिता महतो ने बताया कि ऐसे तो हमारे बच्चों के खाने के लिए भी दाने-दाने को मोहताज होना पड़ेगा. ग्रामीण ने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग जल्द पहल नहीं करता, तो वे विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मार्डी ने कहा कि फसल नष्ट करने वाले किसानों को विभाग तुरंत मुआवजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
