East Singhbhum News : अंधविश्वास का विरोध व वैज्ञानिकता को बढ़ावा के लिए संघर्षरत रहे विद्यासागर
घाटशिला कॉलेज. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती पर 400 छात्रों ने निकाला मार्च
घाटशिला. महान मानवतावादी दार्शनिक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती पर शुक्रवार को घाटशिला कॉलेज के विज्ञान संकाय ने वैज्ञानिक शिक्षा और वैज्ञानिक सोच व तर्क को बढ़ावा देने के लिए मार्च निकाला. इसमें लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया. मार्च के बाद कॉलेज प्रांगण में चर्चा सभा हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने की. उन्होंने छात्रों को विद्यासागर के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में वैज्ञानिक सोच फैलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यासागर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका शर्मिष्ठा ने कविता पाठ किया. बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ संदीप चंद्र ने उनके जीवन संघर्ष व शिक्षा योगदान पर प्रकाश डाला. बताया कि विद्यासागर ने 35 स्कूलों की स्थापना की. जीवन के अंतिम 17 वर्ष झारखंड में बिताये. फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ कन्हाई बारिक ने स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, माइकल मधुसूदन दत्त और रवींद्रनाथ ठाकुर के वक्तव्यों के हवाले से विद्यासागर के चरित्र, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तार्किक सोच की महत्ता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि विद्यासागर सिर्फ विद्या और दया के सागर नहीं थे, बल्कि अंधविश्वास को मिटाने और वैज्ञानिक सोच फैलाने के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे. कार्यक्रम का संचालन रसायन विभागाध्यक्ष डॉ मो सज्जाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ संजय तिवारी ने दिया. मौके पर डॉ एसपी सिंह, डॉ कुमार विशाल, पूंजीशा बेदिया, सरजू पॉल, मलिका, शंकर महाली, माणिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
